संदेश
कला की नगरी रायगढ् में हमारा प्रयास है कि शासन द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर के सभी पात्र लोगों तक पहुँचे , लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर के सभी पात्र लोगों तक पहुँचे ा नगरपालिक निगम रायगढ में उपलब्ध सीमित साधनों से बेहतर मूलभूत सुविधाओं को नगर क्षेत्र में पहुँचाने के लिये हमारे अधिकारी व कर्मचारी वचनबदध है ा
शुदध पेयजल प्रकाश युक्त सडकें पानी निकासी हेतु समुचित व्यवस्था में हम सतत प्रयासरत है, इसके साथ ही शहर में हरा भरा माहौल व स्वस्थ वातावरण निर्माण हेतु आर्कषक उदयान निर्माण की ओर अग्रसर है , शिक्षा का प्रसार और नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने हेतु सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है , रायगढ् नगर निगम में हम यहाँ के निवासियों के लिये जरूरी सेवाओं और बुनियादी नागरिक सुविधायें प्रदान करते हैं ा
ई कामर्स को बढावा देने पीओएस की सुविधा शुरू की गई है, निगम के काउंटरों में कोई भी कार्यालयीन दिवस व समय पर एटीएम डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से समस्त कर एवं शुल्क जमा किया जा सकता है , इसी तरह इंटरनेट ऑनलाईन के माध्यम से सभी तरह के कर एवं शुल्क जमा करने की सुविधा भी शुरू की गई है ा
नगर निगम क्षेत्र मे सभी वार्ड ओडीएफ हो चुका है , स्वच्छ भारत, स्वच्छ छत्तीसगढ एवं स्वच्छ रायगढ बनाने में नगरवासियों की सहभागिता भी प्रार्थनीय है ा
इन्हीं आशाओं के साथ आपका .....................
Mr. Sunil Kumar Chandravanshi (S.A.S.)
Commissioner Municipal Corporation
Raigarh (C.G.)
Mr. Sunil Kumar Chandravanshi (S.A.S.) Commissioner, Raigarh (C.G.)
|